लोकल इंदौर 29 जून। चोर बीती रात चोरों ने एक शराब दुकान पर धावा बोल कर शराब की बाटलें चुरा ली । पुलिस अब इस शराब के इस चोर की तलाश कर रही है।
पुलिस में मलखान सिंह निवासी पवनपुरी कालोनी पालदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी रिंग रोड मूसाखेडी चैराहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के उपर की चद्दर काटकर अज्ञात चोर अंग्रेजी शराब की 39 बाटल, नगदी 30 हजार रूपयेे कुल मश्रुका 50 हजार रूपये का चुराकर ले गया ।