अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी : दो गिरफ्तार
लोकल इन्दौर 4 अगस्त | इंदौर पुलिस ने आज एक माह पूर्व हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए दो लोगो को गिरफ्तार कियाहै । ह्त्या शराब पीने के दौरान ही आपस में हुए विवाद के बाद की गयी थी ।
घटना दिनांक 6-7 जुलाई 2012 की दरम्यानी रात्रि पलासिया मस्जिद के पीछे मैदान पर हुए अन्धे कत्ल जिसमें संजय उर्फ संजू पिता बाबूलाल चौहान, (24) निवासी मूसाखेड़ी इंदौर की हत्या कर उसकी पहचान न हो इसके लिये उस व्यक्ति की लाश कम्बल डालकर जलाने का प्रयास कर घटना कारित की गयी थी।
मामले में पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अपोलो रेवेन्यु बिल्डिंग में सफाई का कार्य में लगे भारत , एवं विजय व्दारा उक्त घटना की गयी है। पूछताछ में दोनों आरोपियो ने बताया कि मृतक संजीव नफीस बेकरी के सामने से आटो चलाने का कार्य करता था, उनकी दोस्ती हो गयी थी, घटना दिनांक को मृतक संजू दोनों आरोपियों को अपने आटो में बिठा कर गीताभवन,पलासिया आदि जगहों पर घूमा रहा था। बाद में तीनों के व्दारा पलासिया मस्जिद के पीछे बैठकर शराब पी थी। शराब पीने के दौरान ही आपस में इनका विवाद हुआ था उसी को लेकर इनके व्दारा मृतक संजू के सिर पर पहले पत्थर से वार किया था,बाद में उसकी हत्या कर दी। मृतक पहचान में न आये इसलिए उसके उपर कम्बल डालकर आग लगा दी थी।
उक्त अन्धे कत्ल के आरोपियान को पकड़ने हेतु तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-इंदौर, द्वारा प्रत्येक आरोपी को पकड़ने के लिये 10,000/- रूपये का ईनाम उद्घोषित किया था ।