अच्छी फिल्मों के दर्शक तो है खरीददार नहीं-महेश भट्ट

लोकल इंदौर 13 अगस्त .फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने इंदौर में आज कहा कि अच्छी फिल्मों के अच्छे दर्शक तो है लेकिन फिल्मो के खरीददार नहीं है अब सब कुछ प्रोफेशनल हो गया है इस लिए टी वी की ओर रुख किया है . वे कलर्स चैनल पर आगामी 18 अगस्त से आने वाले धारावाहिक उड़ान की स्टार कास्ट के साथ बुधवार को शहर में सीरियल का प्रमोशन करने के लिए इंदौर में थे , फिल्म निर्माता महेश भट्ट भी जिनकी संकल्पना से इस सीरियल का निर्माण किया गया ने भी मीडिया से बात करते हुए ये बात कही .