अतिक्रमण हटाया :मालवामिल चौराहे पर चक्काजाम
लोकल इंदौर 7 फरवरी।मालवामिल चौराहे से शिवाजीनगर तक सडक के दोनों ओर बनी दुकानों के ओटले और यहॉं लगने वाली सब्जी की दुकानों को गुरुवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हटाया। निगम के जाते ही पुन:सब्जी विक्रेताओं द्वारा दुकान लगाए जाने पर दुकानदारों ने मालवामिल चौराहे पर चक्काजाम कर दिया।
मालवा मिल पर नगर निगम के अधिकारियों नें मालवा मिल चौराहे से शिवाजीनगर तक दुकानों के आगे लगे अतिक्रमण को हटाया । सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चली कार्रवाई के बाद सड़क पूरी तरह साफ हो गई।
इस दौरान सब्जी वालों ने निगम अफसरों को घेरने की कोशिश की और कार्रवाई रोकने के लिए जेसीबी के आगे भी खड़े हो गए, बावजूद कार्रवाई भारी पुलिस बल के बीच चलती रही। शाम को पुन:सब्जी विक्रेताओं द्वारा दुकान लगाए जाने पर अन्य दुकानदारों ने मालवामिल चौराहे पर चक्काजाम कर दिया।बाद में निगम अधिकारियों ने आ कर आश्वासन देने पर चक्काजाम समाप्त हुआ।