लोकल इन्दौर05 अक्टूबर। कलर टी वी पर दिखाए जाने वाले बिग बोस 6 में सिखों की धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने के मामले में इंदौर की सेशन कोर्ट आगामी 26 अक्टूबर को उन कडियों की सीडी देख कर उस पीटिसन पर फैसला करेगी जो इंदौर के एक वकील इंद्रजीतसिंह भाटिया ने दायर की है।
सेशन जज श्री आर सी शर्मा की अदालत ने आज श्री भाटिया द्वारा उस पुर्नरिक्षण याचिका को स्वीकार किया जिसे निचली अदालत ने 21 जून 2013 को खारिज कर दिया था। श्री भाटिया ने बिगबोस 6 में एक फिल्म का प्रमोशन करने आए फिल्म् अभिनेता अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, नवज्योतसिंह सिद्दू और संजयदत्त ने सिखों द्वारा पहनी जाने वाली पगडी पहन कर मार्च पास्ट किया था और कुछ कमेन्ट भी किए थे। अदालत में भदवि की धारा 298,502 ओर 34 के तहत याचिका स्वीकार करते हूए आगामी 26 अक्टूबर को उक्त प्रसारण की सीडी देखने के बाद मामले में उचित कार्यवाही करने की बात कही है