अनाज महल’ का कलेक्टर द्वारा शुभारंभ
लोकल इंदौर १८ सितं.। खजराना गणेश मंदिर पर इस वर्ष गणेशोत्सव के लिए करीब बारह सौ किलो से अधिक 18 किस्मों के अनाजों से ‘अनाज महल’ का मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा शुभारंभ किया जाएगा ।
श्री सिद्ध विनायक भक्त मंडल के संयोजक पार्षद अरविंद बागड़ी, श्री सुनील पाटीदार मंदिर के मुख्य पुजारी पं. भालचंद भट्ट एवं पं. अशोक भट्ट ने बताया कि यह भव्य स्वरूप गणेशोत्सव में 10 दिनों तक हजारों भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस दौरान गणेशजी को हर दिन नये किस्म के अनाज के लड्डुओं का भोग भी लगाया जाएगा। अनाज महल के दर्शन अनंत चतुर्दशी तक होंगे।