अनाज व्यापारी के पुत्र के साथ लूट का प्रयास असफल
इंदौर 21 अप्रैल । शनिवार दोपहर एक अनाज व्यापारी के पुत्र के साथ दो नकाब पोश बदमाशों ने धार दार हथियारों के दम पर लूट का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं पाए। युवक के पास करीब सवा लाख रूप्यों से भरा बैग था। मिली जानकारी के अनुसार अग्रवाल नगर में रहने वाले एक अनाज व्यापारी संतोष गर्ग का पुत्र मयूरेश आज दोपहर आईएनजी वेश्य बैंक से पैसा निकाल कर छावनी जा रहा था तभी ढक्कन वाला कुआ के समीप एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसके साथ लूट का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि मयूरेश के शौर मचाने पर बदमाश सफल नहीं हो पाए और वहा से भाग गए। बदमाशों के पास एक चाकूनुमा हथियार भी था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।