लोकल इंदौर 16 फरवरी । इंदौर रेल्वे की मैकेनाइज्ड लॉंड्री के टेडर में हुई अनियमितता की जॉंच करने आएं पश्चिम रेल्वे के डीआरएम लोकेशनारायण ने आज कहा कि रतलाम फतियाबाद रेल्वे ट्रेक पर जून में आवागमन प्रारम्भ हो जाएगा।
आज पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहाकि इंदौर में मीटर गेज के परिवर्तन के बाद दो नए रेल्वे प्लेटफार्म बनने से वर्तमान रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों को बोझ कम हो जाएगा ।यहॉं भी इसी माह के अन्त तक नया वेटिंग हाल प्रारम्भ हो जाएगा । इसके साथ ही कंरट रिजर्वेशन दिखाने के लिए डिस्प्ले बोर्ड भी लगा देगें। उनके अनुसार रतलाम मंडल की आय में 27प्रतिशत तीसरी तिमाही तक गत वित्तिय वर्ष की तुलना में बढी है। उन्होंने कहा कि इंदौर की मैकेनाइज्ड लॉंड्री में हुई अनियतिताओं की जॉंच जारी है और वे उसी सिलसिले में आए है।