अनिरबन – मारिया ने किए उलटफेर
लोकल इंदौर 09 फरवरी। अनिरबन घोष और मारिया रॉनी ने 74 वीं राष्ट्रीय जूनियर तथा यूथ स्पर्धा में धमाकेदार उलटफेर किए। प्री-क्वार्टर फायनल में अनिरबन ने चौथी वरीयता प्राप्त समीरा कुमार को तथा मारिया ने सातवीं वरीयता प्राप्त मल्लिका भंडारकर को बाहर का रास्ता दिखाया। सातवीं वरीयता प्राप्त उत्कर्ष गुप्ता भी हार गए।
अखिल भारतीय टे.टे. महासंघ के तत्वावधान में म.प्र. खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा म.प्र. टेबल टेनिस संगठन द्वारा अभय प्रशाल में आयोजित इस स्पर्धा के एकल मुख्य दौर में काफी उलटफेर हुए। यूथ बालक वर्ग में पश्चिम बंगाल के अनिरबन घोष ने तमिलनाडु के डी. समीरा कुमार को अपने तूफानी आक्रामक खेल से 4-1 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया। जबकि यूथ बालिकाओं में केरल की गैर वरीय मारिया रॉनी ने 7वीं वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की मल्लिका भंडारकर को 11-08, 06-11, 09-11, 11-01, 11-08 (3-2) से हराकर सभी को चौंकाया। पष्चिम बंगाल के अर्नब अधिकारी ने सातवीं वरीयता प्राप्त दिल्ली के उत्कर्ष गुप्ता को 4-2 से षिकस्त देकर उलटफेर करते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई।
अन्य प्री-क्वार्टर फायनल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे –
यूथ बालक – जी. सत्येन (पीएसपीबी) विवि सुष्मित श्रीराम (तमिलनाडु) 4-1। सुधांषु ग्रोवर (पीएसपीबी) विवि विवके भार्गव (राजस्थान) 4-0। नितिन थिरूवेंगडम (तमिलनाडु) विवि मोहित वर्मा (हरियाणा) 4-2। अभिषेक यादव (पीएसपीबी) विवि एस मलिक (पष्चिम बंगाल) 4-1। सौरव साहा (पीएसपीबी) विवि केआर रोहित (तमिलनाडु) 4-1।, राज मोंडल (उत्तर बंगाल) विवि सेविक कर (पीएसपीबी) 4-2।
यूथ बालिका – कृत्विका सिन्हा रॉय (पीएसपीबी) विवि एन विद्या (तमिलनाडु) 4-0। कर्णम स्पूर्ति (आंध्र ) विवि रिथ रिषा (पीएसपीबी) 4-1। एस नरसिम्हा प्रिया (तमिलनाडु) विवि अहिका मुखर्जी (प. बंगाल) 4-1। मणिका बत्रा (पीएसपीबी) विवि श्वेता पारते (महाराष्ट्र-ए) 4-1। निखत बानू (आंध्र प्रदेष) विवि टी. सरकार (आरएसपीबी) 4-1। अंकिता दास (पीएसपीबी) विवि एस. सहगल (दिल्ली) 4-0। सुथिरथा मुखर्जी (पीएसपीबी) विवि एस. डिसूजा (महाराष्ट्र-ए) 4-2।