लोकल इंदौर 25 जुलाई।जोधना फोटोजर्नलिस्ट सोसायटी , जोधपुर द्वारा फोटोग्राफिक सोसायटी ऑफ़ अमेरिका और रॉयल फोटोग्राफिक सोसायटी इंग्लैंड से संबद्ध आयोजित द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय छायाचित्र प्रतियोगिता में कैमरा क्लब ऑफ़ इंदौर के सदस्य प्रसिद्ध छायाकार अखिल हार्डिया को दो पुरस्कार प्राप्त हुए है।
फोटो-जर्नलिसम वर्ग फोटो शीर्षक सिंहस्थ को रॉयल फोटोग्राफिक सोसायटी इंग्लैंड का ब्रोंज मैडल और ब्लैक एंड व्हाइट वर्ग में फोटो शीर्षक प्ले मैट्स को फोटोग्राफिक सोसायटी ऑफ़ अमेरिका का ऑनरेबल मेंशन प्राप्त हुआ
इस प्रतियोगिता में विश्व भर के ५० देशो से ७३० छायाकारो की ८१६४ प्रविष्टीया प्राप्त हुई पुरस्कार और प्रदर्शनी के लिए २२७१ प्रविष्टिया चुनी गई । इस उपलब्धि पर श्री हार्डिया को बधाई।