लोकल इंदौर 2 अगस्त। पाकिस्तान में सिंधियों पर हो रहे अत्याचारों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाएगा। साथ ही भारत सरकार से मांग की जाएगी कि पाकिस्तान से पलायन करके आने वाले सिंधियों के लिए शरणार्थी नीति में परिवर्तन कर उन्हें मूलभूत संविधाएं मुहय्या कराई जाए।
यह जानकारी आज इंदौर में अलायन्स आफ ग्लोबल सिंधी एसोसिएशन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. दयाल मेशरी ने देते हुए बताया कि अलायन्स ने विश्व के सिंधी समाज के गरीबों के लिए 100 करोड़ का फण्ड बनाया है। इंदौर में होने वाले विश्व सिंधी सममेलन की तैयारियों का जायजा लेने आए मेशरी अब जोधपुर स्थित शरणार्थी शिविर का अवलोकन करने जाएगें और उसी के आधार पर मामले को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की मांग करेगें।