लोकल इंदौर 18 जुलाई। इंदौर में अन्ना हजारे की रैली के दौरान जेब कतरे भी सक्रिय रहे। बुधवार को यहॉं हुई रैली में एक युवक की जेब साफ कर दी गई।अहिल्या नगर अन्नपूर्णा रोड निवासी तरूण जेठानी 31 साल ने पुलिस में पिरामर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात अन्ना हजारे की रैली के दौरान उसकी जेब से एक पर्स जिसमें नगदी 12000/-, पैन कार्ड, वोटर आयडी कार्ड,दो एटीएम कार्ड,ब्लेंक चैक, आईडिया कंपनी की सिम सहित चुराकर ले गया। इसी तरह देवेन्द्र शर्मा की जेब भी कट गई जिसमे 15 हजार रूपए व अन्य जरूरी कागजात थे।