अपनी सेवाओं के लिए घर घर जाएंगे बीएसएनएल कर्मचारी
इंदौर 20 जनवरी । बीएसएनएल इंदौर के कर्मचारी अब उपभोक्ताओं के घर घर जा कर अपनी सेवाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें ब्रॉडबेन्ड और अन्य सेवाओं को उपलब्ध कराएगें।
इंदौर बीएसएनएल के प्रवक्ता श्याम यादव ने बताया कि विभाग ने इस कार्य के लिए एक अलग ही विंग का गठन किया है। महाप्रबन्धक श्री गणेषचन्द्र पाण्डेय सोमवार 21 जनवरी को सुबह 10.30 बजे नेहरूपार्क स्थित थ्री झोन कार्यालय में इस नवगठित विंग के इस नए अभियान की षुरूआत करेगें।
।