अपने उपर FIR से भड़के वकील : काम बंद

लोकल इन्दौरः27 जुन,अपने साथी वकील के समर्थन में चक्का जाम करने वाले वकीलों के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किये जाने को लेकर शानिवार को विरोध स्वरुप वकीलों हडताल पर चले गयें उच्च न्यायालय की इन्दौर खंडपीठ  में कोई काम नहीं हुआ.जिसकी वजह से केसों की तारीख आगे बढ दी गई.

स्टारलिट टॉवर में वकील तोशी वारसी का दुसरी मंजिल पर ऑफिस है. वे गुरुवार को ऑफिस में बैठकर कोई काम कर रहे थें. वही पास में अग्रवाल बिल्डर्स के ऑफिस से जोर जोर से हँसने की आवाजे आ रही थी. जिससे वकील को परेशानी हो रही थी. वकील बिल्डर्स के ऑफिस जाकर धीमे आवाज में बातें करने को कहा तो वहाँ उपस्थित लोगों के साथ कहसूनी हो गई. इस कहसूनी में हाथपाई भी हुई. वकील इसकी रिपोर्ट लिखाने तुकोगंज थाने पहुंचा. वहाँ उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई.अपने साथी वकील की रिपोर्ट पुलिस द्वारा दर्ज नहीं किये जाने को लेकर उच्च न्यायालय इन्दौर खंडपीठ के वकील चौराहे पर आ गये और चक्का जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक चक्काजाम रहा. उसके बाद पुलिस ने वकील की शिकायत प्अर्अ अग्रवाल बिल्डर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया. वही चक्काजाम करने के आरोपे पर वकीलों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया. अपने खिलाफ मामला दर्ज किये जाने से आक्रोशित वकीलों ने शानिवार को काम बन्द का एलान कर दिया. जिसकी वजह से खन्डपीठ में करीब 600 मामलों पर सुनवाई नहीं हो सकी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×