लोकल इंदौर , 21 दिसम्बर . वैश्विक फ्लुइड कंपनी किर्लोसकर ब्रदर्स लिमिटेड (केबीएल) अगले पांच वर्षो में पम्पों के वार्षिक उत्पादन को 6,00,000 तक विस्तारित कर टर्न ओवर को दुगने तक बढाना है.१९६२ में स्थापित देवास स्थित 72 एकड मैं फैले संयंत्र में अभी 4,50,000 पम्प प्रतिवर्ष निर्मित किये जाते है.
संयंत्र में आज स्वर्ण जयंती समारोह मनाने के बाद किर्लोस्कर ब्रदर्स के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक श्री संजय किर्लोस्कर ने इंदौर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि इस संयंत्र को हाल ही मे सिंगापुर में सम्पन्न तीसरे एशियाज बेस्ट सीएसआर पै्रक्टिसेस अवार्ड में बेस्ट सीएसआर पै्रक्टिस के लिए एशिया अवार्ड भी प्राप्त हुआ है.केबीएल के बिजनेस हेड, डिस्ट्रीब्यूशन और स्मॅाल पम्पस् आपरेशन, श्री सुबोध श्रीवास्तव ने कहा यहां सभी तरह के सेंट्रीफुगल पम्पों का निर्माण किया जाता है जिसकी भारत, अफ्रीका,यूरोप में आपूर्ति की जा रही हैं । इस अवसर पर एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री जयंत सप्रे भी उपस्थित थे.