अपमानित महसूस करने पर एमपीसीए का बहिष्कार

लोकल इंदौर 11जुलाई । मंच  पर नही बुलाए जाने से अपमानित महसूस करने पर आज मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के  पदाधिकारियों ने वीरन्द्र सहवाग द्वारा

टी-20 विश्वकप  ट्राफी के  पूर्वावलोकन कार्यक्रम का बहिष्कार किया ।

स्पर्धा के ग्लोबल पार्टनर रिलान्यस कम्युनिकेश न द्वारा आज होटल रेडिश न में आयोजित इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश  क्रिकेट एसोसिएशन के  पदाधिकारियो को भी आमत्रित किया गया था । आयोजनकर्ताओं ने पूर्वावलोकन के समय इंदौर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएश न के अध्यक्ष कैलाश  विजयवर्गीय को मंच पर बुलाने  ओर एमपीसीए के पदाधिकारियों को नही बुलाने से नाराज एमपीसीए के पदाधिकारियों ने बीच में ही कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया ।

1 thought on “अपमानित महसूस करने पर एमपीसीए का बहिष्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×