अपराधी पति की पत्नी ने की हत्या
लोकल इंदौर 23 जून । बीस साल से पति की प्रताड़ना सह रही एक पत्नी ने अपने अपराधी पति की शनिवार को उस समय सिर पर डंडा मार कर हत्या कर दी जब वह उसे चाकू ले कर मारने का प्रयास कर रहा था ।
घटना आज शाम भागीरथ पुरा में घटी । पॉच दिन पहले ही जेल कर छूट कर आए गिरधारी प्रजापति 42 साल को उसकी ही पत्नी प्रीति ने उस समय सिर पर डंडा मार कर हत्या कर दी जवह उसे चाकू ले कर मारने का प्रयास कर रहा था ।
जनकारी के मुताबिक गिरधारी पर 17 से अधिक मामले पुलिस में दर्ज थे । वह हाल ही में 18 तारीख को जेल से रिहा हुआ था । उसकी पत्नी के अनुसार उसकी शादी को बीस साल हो गए । वह अपने पति की प्रताडनओं से तंग आ गई थी । अब उसे छुटकारा मिल गया ।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जॉंच शुरू कर दी है ।