अपर आयुक्त कथुरिया को एमपीयूआईआईपी का अतिरिक्त दायित्व
लोकल इन्दौर 24 अप्रेल 2013।निगमायुक्त श्री राकेश सिंह ने बुधवार को एक आदेश जारी कर अपर आयुक्त श्री सुरेन्द्र कथुरिया को वर्तमान कार्य के साथ-साथ म. प्र. अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट प्रोग्राम (एमपीयूआईपी) परियोजना का दायित्व भी सोंप दिया । इसी प्रकार एक अन्य आदेश जारी कर रीजनल पार्क के कार्यों हेतु श्री देवानंद पाटिल, सहायक यंत्री, श्री एच.आर. पाण्डे, उपयंत्री तथा श्री हीरालाल वर्मा, उपयंत्री को वर्तमान कार्य के साथ-साथ दायित्व सौपा गया।