लोकल इंदौर 20 जुलाई । इंदौर पुलिस ने एक ढाई वर्षीय बच्चे का अपहरण कर दो लाख की फिरोती मांगने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर बच्चे को सही सलामत मुक्त कराया है ।
पुलिस के अनुसार खजराना के पटेल नगर में रहने वाले राजाराम जाट ने अपने ढाई साल के बेटे मनीष के अपहरण की शिकायत खजराना थाने में की थी कि मनीष गुरुवार शाम को घर के सामने खेलते खेलते अचानक लापता हो गया । इसी बीच राजाराम के मोबाइल पर एक एसएमएस आया जिसमे मनीष का अपहरण होना बताया गया था ! अपहरण कर्ता ने बच्चे की जान की सलामती के लिए दो लाख रूपये देने की मांग की थी !
पुलिस ने जब अपहरणकर्ता के मोबाइल की लोकेशन पता की तो मोबाइल देवास में चलता पाया गया ! सुबह पुलिस टीम ने देवास पहुँच कर आरोपी को एक मकान से धर दबोचा और बच्चे को सही सलामत मुक्त कराया !
आरोपी अशोक विषनोई राजस्थान का रहने वाला हे और कुछ समय से इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के पटेल नगर में राजाराम के घर के पास ही रहता था ! इंदौर में आरोपी टाइल्स लगाने का काम कर रहा था मंहगे शोक और पैसो की तंगी के कारण उसने बच्चे का अपहरण करना स्वीकार किया है ।