लोकल इंदौर ३ जून . खजराना से एक कांट्रैक्टर के दस साल के अपहृत पुत्र को कोंच के पास जालौन (उप्र) और मध्य प्रदेश की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान मुक्त करा लिया। एक अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शनिवार को कांट्रैक्टर कुशाल राठौर के दस साल के पुत्र सुनील कुमार राठौर का अपहरण हो गया था। अपहर्ताओं ने कोंच और एट क्षेत्र में अपहृत बालक को छुपाकर रखा था.अपहरण कर्ताओं ने फिरौती के लिए फोन किया था .सोमवार को इस संबंध में सुराग हासिल होने के बाद पुलिस ने यू .पी पुलिस की मदद से एट और कोंच क्षेत्र में दबिश दी और बालक को कब्जे में लिए अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ के बाद बालक को सकुशल छुडा लिया .एक अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इंदौर पुलिस के साथ जिले की थाना एट, कोंच, कैलिया, कोटरा और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही को अंजाम दिया ।