अफ्रिकी दल ने किया आई टी पार्क का दौरा

लोकल इंदौर २४ जुलाई .राज्य शासन के आमंत्रण पर दक्षिण अफ्रीका के फ्री स्टेट प्रांत के प्रीमियर श्री ई.एस.मगशुले के नेतृत्व में 26 सदस्यीय दल इंदौर संभाग के तीन दिवसीय भ्रमण के लिये आज इंदौर पहुंचा। पहले दिन उन्होंने इंदौर में क्रिस्टल आईटी पार्क और आईआईएम का अवलोकन किया।
यह दल इंदौर सहित धार जिले का दौरा कर उद्योगों की संभावनाओं का पता लगायेगा। यह दल, जिसमें कृषि,ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, शिक्षा, लोक परिवहन, पर्यटन, किसान संगठन के प्रतिनिधि शामिल है, आज दोपहर में देवास स्थित टाटा इंटरनेशल लेदर प्रोसेसिंग एण्ड मेन्युफेक्चरिंग फेसिलिटी का दौरा करने के बाद इंदौर आया। इंदौर में उन्होंने खण्डवा रोड स्थित आईटी पार्क का अवलोकन किया।