अब अंगूठा लगवा का देगी सरकार अनाज

लोकल इंदौर 15 जुलाई .इंदौर में अब पीडीएस के तहत मिलने वाले अनाज ‘थम्ब इम्प्रेशन” देखकर बंटेगा। जानकारी के अनुसार भोपाल और इंदौर में अब राशन की दुकानों से अंगूठे का निशान देखकर अनाज बांटने की व्यवस्था शुरू की जाएगी। पीडीएस के तहत मिलने वाले अनाज के लिए सरकार राशन कार्ड की झंझट खत्म करेगी। एक साथ दो महीने का राशन भी दिया जाएगा, लेप्स नहीं होगा। एक साल में द्वार योजना लागू की जाएगी, शिकायत दर्ज कराने हर दुकान के बोर्ड पर सीएम दफ्तर का टोल फ्री नंबर लिखा जाएगा।