लोकल इंदौर . इंदौर में अब गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर १३५३ रुपए में मिलेगा . पहले इसकी कीमत १११६ रुपए थी . सब्सिडी कम करने से इसकी कीमत में २३६ रुपए का इजाफा हुवा है . साल में सब्सिडी वाले ९ सिलेंडर के बाद बाजार दाम से सिलेंडर लेना होता है. अब उपभोक्ता के खाते में ही सब्सिडी जमा हो रही है .