अब इंदौर में प्लास्टिक की सडक

लोकल इंदौर 5 अगस्त,मध्यप्रदेश में अब अनुपयोगी प्लास्टिक का उपयोग करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें बनायी जायेंगी। इंदौर संभाग में आगामी वर्षों में अनुपयोगी प्लास्टिक के मिश्रण से साढ़े तीन सौ किलोमीटर सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। नगरीय निकायों के तथा सड़क निर्माण से जुड़े अन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये हैं कि वे भी इस तकनीक का उपयोग करें। यह जानकारी आज इंदौर में सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों और ठेकेदारों की एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में दी गयी।
इंदौर के फॉच्र्यून लैण्डमार्क में “ यूज ऑफ प्लास्टिक वेस्ट इन कॉन्सट्रक्शन ऑफ रोड़’’ विषय पर यह कार्यशाला मध्यप्रदेश रूरल रोड़ डेव्लपमेंट अथॉरिटी द्वारा आयोजित की गयी। कार्यशाला में अनुपयोगी प्लास्टिक से सड़क निर्माण के तकनीकी विशेषज्ञ तथा मदुराई के इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन डॉ.आर.वासुदेवन्, मध्यप्रदेश रूरल रोड़ डेव्लपमेंट अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अलका उपाध्याय, इंदौर संभागायुक्त श्री संजय दुबे, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, सहित सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारी और ठेकेदार मौजूद थे।