लोकल इंदौर 4 अगस्त।मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने इंदौर में नए स्टेडियम के लिए स्वयं जमीन देखने और खरीदने का फैसला किया है जमीन के लिए 45 करोड़ का बजट रखा गया है।ग्वालियर में बनने वाले नए स्टेडियम बनाया जाएगा।
रविवार को यहां होलकर स्टेडियम में एमपीसीए अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में सम्पन्न वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) में ये निर्णय लेने के बाद सिंधिया ने पत्रकारो से चर्चा में जानकारी दी ।
सिंधिया ने बताया ग्वालियर में एक और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनेगा। इसकी लागत लगभग 110 करोड़ होगी। इसके लिए बजट को मंजूरी दे दी गई है। मुंबई, इंदौर और अहमदाबाद की किसी एक कंपनी को ये काम दिया जाएगा।