अब उज्जैन या देवास जेल में रहेंगी जाहिदा, सबा
लोकल इन्दौरः 21 जुन, प्रदेश के बहुचर्चित शेहला मसूद हत्याकांड की इन्दौर जेल में बन्द मुख्य आरोपी जाहिदा परवेज और सबा फारूकी को उज्जैन या देवास की जेल में स्थानांतरित किये जाने के आदेश शानिवार को सीबीआई कोर्ट ने दिए.
इंदौर की जिला जेल में बंद जाहिदा परवेज और सबा फारूकी इन दोनों ने आपने आपकों भोपाल जेल में स्थानतारित करने के लिए कई बार वकील के माध्यम से अदालत में आर्जी भी लगई थी.इन दोनों की अर्जी पर सीबीआई के न्यायाधीश राजीव कुमार आयची की अदालत ने इन्हें देवास या उज्जैन जेल में स्थानांतरित करने के आदेश दिए है.