लोकल इंदौर 27 जून ।प्रदेश सरकार ने उद्योगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए चार हजार से अधिक जवान उद्योगों की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है।औद्योगिक सुरक्षा बल के नाम से गठित इस बल को प्रदेश के चार औद्योगिक शहरों में सुरक्षा का काम सौंपा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पहली बार बनाया जा रहा यह विशेष बल सीआईएसएफ की तर्ज पर केवल उद्योगों की सुरक्षा में ही माहिर होगा। इसके लिए प्रदेश के चार शहरों में रीवा इंदौर भोपाल और सिंगरोली में ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि अभी इस बल के लिए चार हजार से अधिक जवानों की जरूरत है , वर्तमान में भर्ती प्रकिया प्रांरभ होने से पहले सीआरपीएफ और सीआईएसफ के जवानों को प्रतिनियुक्ति पर रखा जाएगा। जो बाद में नए भर्ती होने वाले जवानों को प्रशिक्षित भी करेंगे। प्रदेश में पहली बार गठित हो रहे इस सुरक्षा बल को कानूनी अधिकार भी दिए जाएंगे। कानून व्यवस्था बनाने के लिए ये जवान बल प्रयोग, गोली चालन और गिरफ्तारी भी कर सकेंगे।