अब कभी नहीं बैठना लिफ्ट में
लोकल इंदौर 24 अप्रैल ।अपनी गडबडी के लिए प्रसिद्व एमवाय अस्पताल की लिफ्ट में तीन लोग फंस गए। काफी मश्क्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया। सूत्रों ने लोकल इंदौर को बताया कि अस्पताल में आज दोपहर दो महिलाए और एक पुरूष् अस्पताल की लिफ्ट से नीचे आ रहे थे तभी अचानक लाइट चले जाने से लिफट फंस गई। उनके शोर मचाने पर वहां पर हडकंप मच गया। इसके बाद डीन भी मौके पर पहुंच गई थी। बाद में जैसे तैसे उन्हें बाहर निकाला गया। सूत्रों के मुताबिक तीनो अस्पताल के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।बाहर निकल कर उन्होंने कहा कि अब वे कभी लिफ्ट में नहीं बैठेंगे।