अब कांग्रेस भी कराएगी टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा

लोकल इन्दौर 13 मई। भाजपा विधायक रमेश मेदौला द्वारा अपने क्षेत्र में क्रिकेट स्रूपर्धा का आयोजन करने के बाद अब काग्रेस भी कांग्रेस ट्राफी रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट कराने जा रही है। संस्था उजागर के बैनर तले 18 मई से कांग्रेस ट्राफी रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा खालसा स्टेडियम राजमोहल्ला में प्रारंभ होगी। स्पर्धा में विजेता टीम को 51,000 तथा उपविजेता टीम को 25,000 की इनामी राशि दी जायेगी। इस स्पर्धा में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 की कुल 80 टीमें भाग लेंगी। खालसा स्टेडियम मैदान का भूमि पूजन शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन, सौदागरसिंह, पार्षद सुरजीतसिंह चड्डा व संजय बाकलीवाल के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान जगदीश जोशी, किशोर शुक्ला, गणेश यादव, रफीक अल्वी, सुनील पाल, मयूर उदल, याकूब अंसारी व उदयसिंह मौजूद थे।