अब टेक्स लेने आपके घर आएगा नगरनिगम

लोकल इंदौर 5 मार्च । यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो नगर निगम में आपको टेक्स भरने के जिए निगम कार्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी । अगले वित्त वर्ष से करों की वसूली के लिए निगम की ओर से नियुक्त कर्मचारी आपके घर आ कर टेक्स ले जाएगे।
नगर निगम ने इसके लिए अभी से टैंडर प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है।
इसी तरह निगम ने मकानो के नक्शे पास करने के लिए भी एक योजना तैयार की है जिसके तहत 1500 से 2400 स्क्वेयर फीट की जमीन तथा मकान के लिए नक्शा घर बैठे पास किया जाएगा। वह किसी प्रकार के सरचार्ज नहीं लगेंगे। यह सब इस वित्तिय बजट में होने वाला है।