लोकल इंदौर .गृहमंत्री बाबूलाल गौर का कहना है कि अब दुष्कर्म पीडिता से महिला पुलिस अधिकारी पूछताछ करेगी सोमवार को कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री गौर ने कहा दुष्कर्म पीडि़ता से महिला पुलिस अधिकारी अथवा पुलिस कर्मी ही पूछताछ करेगी। उन्होंने कहा है पुलिस की मौजूदगी सडकों पर ज्यादा से ज्यादा दिखना चाहिए। टीआई से लेकर कांस्टेबल स्तर के अधिकारी उतनी ही देर थाने पर रहें जितनी उनकी जरूरत है। इसके बाद उन्हें सड़कों पर ही नजर आना चाहिए। गौर ने बताया कि उन्होंने चेन्नई की व्यवस्था देखी वहां लोगों में सिविल सेंस है। यह उनके पहनावे में भी दिखता है वहां कम कपड़ों में युवतियां और महिलाएं नजर नहीं आती। जब उनसे पूछा गया कि क्या हमारे प्रदेश में इससे उलटा है तो उनका जवाब था कि ऐसा नहीं है।