अब नहीं चलेगा शिवराज फैक्टर -लक्ष्मण सिंह
लोकल इंदौर 25 फरवरी । पूर्व सांसद और दिग्विजयसिंह के भाई लक्ष्मण सिंह जो भाजपा से वापस कॉग्रेस में लौटे है ने आज कहा कि प्रदेश में होने वाले चुनाव में अब शिवराज फैक्टर नहीं चलेगाऔरकांग्रेस की सरकार बनने की पूरी संभावना है।
सोमवार को कांग्रेसियों को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कौन मुख्यमंत्री बनेगा इस पर कोई विवाद नही है यह हाइकमान व विधायक तय करेंगे। उन्होनें स्वीकार किया कि भाजपा सरकार से अच्छे कार्य कॉग्रेससरकार ने किए थे । अब हमारी बारी है। शिवराज फैक्टर जितना चलना था, चल गया।