लोकल इंदौर 24 अप्रैल । मध्यप्रदेश के दौरे पर आए मलेशिया के प्रतिनिधी मंडल ने इंदौर के उद्योगपितयों से मुलाकात की। इसके बाद इस बात की पूरी संभवना है कि प्रदेश के उद्योगपतियों का एक दल जल्द ही मलेशिया के दौरे पर जाए।
इधर बुधवार को एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के कार्यालय में चर्चा में पे्रजेंटेशन के माध्यम से मलेशिया के प्रतिनिधी मंडल ने अपने देश की जानकारी और औद्योगिक विकास की जानकारी प्रदान की ।उन्होंन विस्तार से इंदौर के उद्योगपितयों से चर्चा की और ज्वाइंट वेंचर, वितरक और आयात निर्यात की जानकारी प्रदान की। उन्होने अपने उत्पादों का प्रर्दशन भी किया। एक दुसरे की आवश्यकताओं पर आपस में विचार विर्मश किया। निकट भविष्ट में प्रदेश के उद्योगपतियों का एक प्रतिनिधी मंडल मलेशिया के दौरे पर जाएगा। इस दौरान दोनों देशों के मध्य निवेश एवं व्यवसाय की अपार संभावनाओं पर उद्योगपतियों से चर्चा की। मलेशियाई प्रतिनिधी मंडल में शामिल फार्मा, प्रोसेसर्ड फूड, डिस्पोजेबल बेबी डायपर और आइल पेंट कंपनी के उद्योगपतियों से सर्वधिक सम्पर्क किया गया। इस दौरान इंदौर के 200 से अधिक उद्योगपतियों ने चर्चा की।