अब प्रियंका बनी डाबर की ब्रांड एम्बेसडर

 लोकल इंदौर  6 अगस्त । डाबर इंडिया ने अपने  ऑंवला हेयर आयल को अपने नए ब्रॉंड एम्बेसेडर अभिनेत्री प्रियका चोपडा के साथ मजबूती भी ,खूबसूरती भी  के स्लोगन के साथ बाजार में रिलॉच किया है ।

आज इंदोर में डाबर इंडिया ऑंवला हेयर आयल के हेड सुमित सोनकुसरे ने बताया कि हेयर आयल मार्केट में । डाबर ऑंवला हेयर आयल का 10 फीसदी हिस्सा है । इसका सालाना टर्नओवर 500 करोड है । यह 1 रूपए से ले  165 रूप्ए की कीमत में उपलब्ध है उनके अनुसार वे ग्रामीण ग्राहको को टारगेट कर रहे है । इससे पूर्व जयाप्रदा ,श्रीदेवी ,जुही चावला,करिष्मा कपूर ओर रानी मुखर्जी डाबर ऑंवला हेयर आयल का प्रचार कर चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×