अब बन रहा है बिजनेस रजीस्टर …….
लोकल इंदौर 21 जून .जनसंख्या रजिस्टर की तर्ज पर भारत सरकार अब बिजनेस रजिस्टर तैयार कराने जा रही है, जिसका मकसद राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर बेहतर औद्योगिक-व्यापारिक नीतियों का निर्माण करना है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने अपने समस्त उद्योगपति और व्यापारियों की जनगणना 1 जून से प्रारंभ कराई है।
13वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं के क्रियान्वयन स्वरुप मध्यप्रदेश में बिजनेस रजिस्टर के निर्माण के लिए उद्योगपति और व्यापारियों की जनगणना संभागीय योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय द्वारा शुरू की है। लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार बिजनेस रजिस्टर तैयार करने का मकसद राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सक्रिय औद्योगिक ईकाइयों का उन्नयन एवं शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कराना है। इस लिहाज से मशीन की सुई बनाने से लेकर हवाई जहाज बनाने वाले तक समस्त उद्यमी और नमकीन, किराना, कपड़ों की दुकान से लेकर फाइव स्टार होटल संचालित करने वाले सभी व्यवसायियों की जनगणना की जाएगी।