लोकल इंदौर, 30 सितंबर । मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मराठी फूड फेस्टिवल बीएसएनएल जत्रा का आयोजन गांधी हॉल स्थित पोत्दार प्लाज़ा में किया जा रहा है। हर वर्ष की तरह ठेठ मराठी जायकों के साथ त्यौहारी खरीदारी के लिए ट्रेड और हैंडिक्राफ्ट जोन लगाए जा रहे हैं। लावणी प्रस्तुत करने के लिए मुंबई के कलाकारों का दल भी शामिल हो रहा है।
बीएसएनएल जत्रा का यह लगातार 18वां वर्ष है। ट्रेड जोन और हैंडिक्राफ्ट जोन में 80 स्टॉल्स पर होंगें शौकिनों के लिए फूड जोन में करीब 52 स्टॉल्स रहेंगे। जत्रा में तीन दिनों तक दोपहर 2 से रात 11 बजे तक सभी के लिए प्रवेश निशुल्क है।
बीएसएनएल जत्रा इस बार वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए ज्यादा सुविधाजनक साबित होने वाला है। बीएसएनएल जत्रा में आने वाले सभी वरिष्ठ और दिव्यांगजन व्यंजनों का भरपुर लुत्फ आराम के साथ ले सकें इसलिए एक विशेष ज़ोन बनाया जा रहा है। यहां इन लोगों के लिए कुर्सियां मौजूद रहेंगी।