लोकल इंदौर11 नवम्बर। जिले की नौ विधानसभाओं के लिये अभ्यर्थियों से नाम वापसी के अंतिम दिन आज 11 नवम्बर सोमवार को कुल 20 अभ्यर्थियों ने अभ्यर्थिता से अपने नाम वापस लिये, वहीं एक अभ्यर्थी का नाम निर्देशन-पत्र निरस्त कर दिया गया।
इसके फलस्वरूप अब जिले की सभी नौ विधानसभाओं में कुल 89 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
हैं। मतदान 25 नवम्बर को प्रात: 8 से सांय 5 बजे तक होगा। नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 203 देपालपुर से 10, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 204 इंदौर-एक से 10, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 205 इंदौर-दो से 09, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 206 इंदौर-तीन से 14, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 207 इंदौर-चार से 06, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 208 इंदौर-पाच से 17, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 209 महू से 10, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 210 राऊ से 06, तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 211 सांवेर से 07 प्रत्याशी चुनाव मैदान हैं।
इन्होंने लिये नाम वापस
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर-एक से श्री मदनलाल शुक्ला,निर्दलीय, श्री मोहम्मद रफीक,निर्दलीय,श्री साजिद
अली, इंडियन यूनियन मुस्लिम, श्री संतोष चंपालाल,निर्दलीय ने, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-दो से श्रीमती आशा
विजयवर्गीय,निर्दलीय ने, श्री मोहनसिंह सेंगर (फार्म निरस्त किया गया) , विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर-तीन से श्री हाजी
मुख्तियार एहमद, स्वर्णिम भारत इंकलाब पार्टी, श्री गुलाम हुसेन निर्दलीय, श्री प्रताप सिंह निर्दलीय, मो.इंतियाज खान
निर्दलीय, श्री मोहम्मद तारिक खान निर्दलीय ने, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर -4 श्री मनोज अमित पाठक स्वर्णिम भारत
इंकलाब पार्टी, श्री मुकेश मालवीय निर्दलीय, श्री सुरजीत सिंह चड्डा निर्दलीय ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर-5 से श्री
काशीफ खान, निर्दलीय ने, विधानसभा क्षेत्र-राऊ से ज्योति प्रकाश चौहान निर्दलीय, श्री फारूक पटेल निर्दलीय ने,
विधानसभा क्षेत्र देपालपुर से श्री देवनारायण धन्नालाल निर्दलीय, श्री हुसैन खाँ निर्दलीय ने तथा विधानसभा क्षेत्र-महू से श्री
अमजद खान निर्दलीय एवं श्री सचिन रघुवंशी, निर्दलीय ने नाम वापस लिये ।