अब मुम्बई में अपना जलवा दिखाएगी ये

लोकल इंदौर 02 अगस्त . जोश से भरे इन्दौर को यामाहा फैस्किनो मिस दिवा यूनिवर्स 2014 के पहले आॅडिशंस के लिए शा नदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। इस शहर ने एक बार फिर अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा से सभी को चकित कर दिया। इन्दौर से चुनी गई फाईनलिस्टों को सितंबर में मुंबई में आॅडिशन के फाईनल राउंड में फास्टट्रैक किया जाएगा। ये है राशिका प्रधान , अंशिता ,डिम्पल चावला ,बेली कानूनगो ,प्रियांसी चंदेल और किर्ती चौधरी
होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित किए गए आॅडिशंस में दुनिया को जीतने की चाहत रखने वाले प्रतिस्पर्धी दिखाई दिए, जिसके कारण चयन की प्रक्रिया अधिक मुश्किल हो गई। सौ से अधिक प्रत्याशियों में से चुनी गई लड़कियों ने आकर्शण, धैर्य और दृढ़निष्चय का अनूठा प्रदर्शन किया।