अब मेहता के लाकर ने उगले करोडों
लोकल इंदौर 29 जून। आयकर विभाग द्वारा आज बिल्डिर दिलिप सुर्यवंशी के चार्डेड अकाउंटेट संजय मेहता के विभिन्न बैंक लाकर खोले गए जिनमें से करोडों की संपत्ति मिली।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक मेहता के साकेत नगर स्थित बैक आफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक के चार लाकरों में से 44 लाख नगद 1 किलों सोना डायमंड ज्वेलरी 500 यूरों 100 सिंगापुर डालर 20 थाई नोट पाए गए है। इसके अलावा एक अन्य बैंक लाकर से 1 किलों गोल्ड डायमंड ज्वेलरी व्हाइट चर्च एवं एमजीरोड पर एक दुकान के कागजात भी है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों आयकर विभाग और अन्य विभाग द्वारा मारे गए छापों में बिल्डर दिलिप सुर्यवंशी और भाजपा नेता सुधीर शर्मा के यहॉ से अरबों रूपयों की बेनामी संपत्ति मिली थी।