लोकल इन्दौरः19 अप्रैल, इन्दौर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जनता को रिझाने के लिए नित्य नये नये रुप धारण कर रही है. पहले दुर्ग बनी तो फिर भाजपा उम्मीदवार सुमित्रा महाजन का रुप धर जनता से वोट मांगने निकल गई. शानिवार को नरेन्द्र मोदी बनाकर उन्होने अपनी रैली निकली.शानिवार को सपा उम्मीदवार एक कदम आगे बढते हुए नरेन्द्र मोदी का स्वाँग रच बडे गणपति क्षेत्र पहुंच गई. यह वे वोट मांग ही रही थी कि भाजपा की युवा ब्रिग्रेड के लोग पहुंच गये और मोदी के नाम की नारे बाजी करने लगें.जिसके चलते मोदी रुप धारण किये हुए सपा उम्मीदवार का काफिला आगे बढ गया.
हॉलकि सपा उम्मीदवार के इस तरीकों से भले ही उनका वोट बैंक ना बढे लेकिन शहर की जनता को इस भरी गर्मी में चुनावी नौटंकी का मजा तो मिला ही रहा है. आने वाले दिनों में ऐसी और भी नौटंकियाँ आम जनता को देखने को मिलेगी.