अब मोबाईल से भरो अपना बिजली बिल

लोकल इंदौर 30 जुलाई .पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने ग्राहकों को अब अब अपना बिल भरने के लिए मोबाईल पर सुविधा देने जा रही है अगस्त प्रथम सप्ताह से इस सुविधा का उपयोग एक निजी टेलीकाम कम्पनी के माध्यम से होगा , इसके लिए उपभोक्ताओं के पहली बार मोबाईल पर एक खाता 15 रुपए में खोलना होगा। फिर बैलेंस डलाना होगा। स्टार 400 हेश के बाद मोबाइल पर सर्विस चाहने का संदेश आएगा, इसके बाद पहला विकल्प बिजली का बिल होगा। इस आॅप्शन के बाद उपभोक्ता अपना सर्विस क्रमांक डालने के बाद बिल की राशि ट्रांसफरिंग करने के लिए ओके करेगा। अगले ही सेकंड डाली गई राशि बिजली कंपनी के खाते में ट्रांसफर करने का मैसेज मिल जाएगा।