अब मौबाइल ले गई नकली पुलिस
लोकल इंदौर 20जून ।शहर में एक बार फिर से नकली पुलिस ने अपना काम दिखाया हैं।इस बंगाली चौराहे से अज्ञात बदमाश एक युवक से मौबाइल और रूप्ए लेकर चले गए। फरियादी ने जब खजराना थाने पर शिकायत करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे वहा से टरका दिया।
जानकारी के मुताबिक गोकुल पिता मुशीलाल निवासी भूरी टेकरी कल सुबह बंगाली चौराहे से गुजर रहा था तभी उसे दो लोगों ने रोका और अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि आगे मर्डर हो गया है तुम्हारी तलाषी लेनी है। इसके बाद दोनों ने उसका मौबाइल और नगद रूप्ए लिए और वहा से चले गए। घटना के बाद खजराना थाने जाकर पुलिस को मामले की जानकारी देने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे टरका दिया। बाद में अधिकारियों को मामले की जानकारी मिली तो उनके आदेश पर प्रकरण दर्ज किया गया।