अब शिर्डी, पुणे के लिये इंदौर से बॉल्वो बस

इंदौरः23 जुलाई, अभी तक सिर्फ प्रदेश में ही एसी वाल्वों बसे संचलित करने वाली एआईसीटीएसएल अब शिर्डी और पुणे के लिये भी बॉल्वो बस सेवा शुरु करने जा रही है. साथ ही इंदौर से खण्डवा, अलिराजपुर, उज्जैन, महेश्वर, बड़वानी आदि स्थानों के लिये नॉन स्टॉप एसी बसें संचालित की जायेगी.
यह जानकारी सीईओ संदीप सोनी ने दी. उन्होनें बताया कि एआईसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि शिर्डी और पुणे के लिए भी एसी वाल्वों बसें संचलित की जायें. इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है. शीघ्र ही इन्दौर से इन दोनों शहरों के लिए निजी बस कम्पनियों की बसों के साथ साथ एआईसीटीएसएल की बसे की सुविधा भी यात्रियों को मिलने लगेगी. एआईसीटीएसएल इसके अलावा खण्डवा, अलिराजपुर, उज्जैन, महेश्वर, बड़वानी के लिए भी एसी बसें चलाने वाली है.ये बसे नॉनस्टॉप श्रेणी की होगी.इन बसों के संचालन के लिए विजयनगर में डिपों का निर्माण शुरु कर दिया गया है.हॉल ही में एआईसीटीएसएल ने धामनोद खंडवा के लिए बसें शुरु की है लेकिन वह सामान्य बसें है.