अब समरपार्क में शराब दुकान तोडी

लोकल इंदौर 03 अप्रैल। इंदौर में शिवराज सरकार द्वारा बांटी गई शराब दुकानों का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है । कहीं भाजपा के पार्षद तो कहीं विधायक इसका विरोध कर रहे है वही। निपानिया रोड स्थित शराब की दुकान राम मंदिर के सामने ही खोल दी गई जिसे समर पार्क कालोनी के रहवासियों ने विरोध करते तोड़फोड़ दी।
इंदौर के निपानिया स्थित समर पार्क स्थित कालोनी के रहवासियों ने राम मंदिर के सामने और कालोनी के गेट के सामने शराब दुकान खुलने का विरोध करते हुए वहां पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी साथ ही दूकान का फर्नीचर जलाने की भी कोशिश की । समर पार्क कालोनी के रहवासियों का कहना था की मंदिर के सामने ही शराब दुकान होने से दर्शन करने वाले लोगों को परेशानी होगी और कालोनी के प्रमुख रास्ता होने के कारण यहाँ महिलाएं अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए मंदिर के यहाँ पर ही खड़ी होती है जिससे छेड़छाड़ ही घटना और अन्य वारदातों बढेगी । उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग ने इस साल विदेशी शराब की 69 दुकानें सहित 178 दुकानें स्वीकृत की है। इनसे करीब 490 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा