लोकल इंदौर विषेश 5 सितम्बर । केन्द्रीय जॉंच ऐजिन्सयों की तरह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)शीघ्र ही इंदौर में अपना आफिस खेलने जा रही है ।जीपीओ के सामने सीपीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्मित कार्यलयों में इसका कार्यालय खोले जाने की तैयारी है ।
सीबीआई का अभी भोपाल में कार्यालय है। भोपाल के शेहला मसूद और मुरैना के प्रशिक्षु आई पी एस नरेन्द्र कुमार की हत्या के मामले में बार बार इंदौर की सीबीआई में कोर्ट में आने जाने के बीच समय और धन की बचत को ले कर अधिकारियों ने ये विचार किया है । वैसे भी इंदौर में अनेक केन्द्रीय जॉंच ऐजिन्सयों के कार्यालय है । जिनमे केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और खुफिया ब्यूरो (आईबी)तक शामिल है ।
सूत्रो ने बताया कि स्टांप पेपर घोटाले के आरोपी अब्दुल करीम तेलगी मामले में भी ये परेशानी आई थी। इसके अलावा अभी सीबीआई के भोपाल के पास 60 से अधिक मामले लम्बित है ,इनमें से कुछ अर्थिक अनियमितताओं के मामले तो इंदौर के ही है। बैंक घोटाले, अहिल्या फर्टिलाइजर, के अलावा देवास के ओर आसपास के भी मामले है जिनके सिलसिले में अधिकारियों को इंदौर आना पडता है।