लोकल इंदौर 10 मार्च ।राज्य सरकार ने रविवार को प्रदेश के 12 जिलो कलेक्टर और आईजी का तबादला कर दिया हैं।इनमें इंदौर की आईजी और कमिश्नर भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक वर्तमान आईजी अनुराधा शंकर के स्थान पर विपिन माहेश्वरी को इंदौर रेंज का नया आईजी बनाया गया हैं। इसके अलावा कमिश्नर प्रभात पाराशर का भी तबादला कर दिया गया हैं। उनके स्थान पर संजय दूबे को नया कमिश्नर बनाया गया हैं।इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर सहित 12 जिलों के कलेक्टरों को बदल दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 29 आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की है। नई पदस्थापना आदेश के मुताबिक प्रवीण गर्ग कमिश्नर भोपाल से संचालक खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग, आशीष उपाध्याय सीईओ अनुसूचित जनजाति कल्याण से सीईओ संस्थागत वित्त, पीके पाराशर कमिश्नर इंदौर से सचिव सामान्य प्रशासन विभाग एवं विश्वमोहन उपाध्याय आयुक्त पंचायती राज से आयुक्त पिछड़ा वर्ग कल्याण, केसी गुप्ता आयुक्त नगर एवं ग्राम निवेश से श्रमायुक्त इंदौर होंगे आईजी के तबादले को धार की घटना से जोड के भी देखा जा रहा हैं।