इंदौर 12 जनवरी । नेशनल इन्वेटीगेशन एजेन्सी एन आई ए आज दोपहर फिर इंदौर की देपालपुर तहसील पहुंची । एन आई ए ने विगत दिनों भी यहॉं से समझौता रेल ब्लास्ट सहित देश में हुई अन्य विध्वसंक घटनाओं के सिलसिले में गॉंव के कुछ युवको को गिरफ्तार किया है। आज एनआईए ने क्या कार्यवाही की उसकी प्रतिक्षा है।