लोकल इंदौर 26 अगस्त । मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बहुचर्चित चुनाव में आज हुई ए जी एम के बाद संस्थाओं के चुनाव में ज्योर्तिरादित्य सिंधिया को पहली सफलता मिल गई ।संस्थागत चुनाव को ले कर सिंधिया स्कूल के सामने आज कोई दुसरा उम्मीदवार नही आने से सिंधिया स्कूल को निर्विरोर्ध निर्वाचित घोषित किया गया ।