लोकल इंदौर 19 मार्च । बीआरटीएस के निर्माण में बाधक बन रही विजय नगर स्थित भेरव मंदिर की रेंलिग तौडने पहुंची प्रशासन की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पडा। मामूली लाठीचार्ज के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई और विरोध कर रहे 20 लोगों को गिरफतार कर लिया। खबर लिखे जाने तक प्रशासन ने आधी रेंलिग हटा दी थी। गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रशासन कार्रवाई का विरोध करने मंत्री पुत्र आकाश विजयवर्गीय भी पहुंचे थें। जिसके बाद प्रशासन की टीम वापस लोट गई थी।