अभी ….अभी … शकर विक्रेता के यहॉं आयकर सर्वे जारी
लोकल इंदौर 3 सितम्बर । आयकर विभाग ने आज सियागंज में शकर के एक थोक विक्रेता के यहॉं सर्वे की कार्यवाही की गई जोक अभी भी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार आयकर आयुक्त इंदौर दो के नेतृत्व मे ये कार्यवाही सोमवार दोपहर शुरू की गई । सांई इन्टरप्राइजेस के नाम से इंदौर में शकर का थोक व्यवसाय करने वाले बिनवानी समूह के खण्डवा के तीन परिसरों मे भी कार्यवाही जारी है । 25 से अधिक कर्मचारी अभी भी सर्वे की कार्यवाही में लगें है। आयकर विभाग को अनुमान है कि भारी मात्रा में कर चोरी सामने आएगी ।